पनीरसेल्वम खेमे को निर्वाचन आयोग का नोटिस

Friday, Mar 31, 2017 - 11:51 PM (IST)

नई दिल्ली : निर्वाचन आयोग ने आे पनीरसेल्वम खेमे को उसके चुनाव चिह्न ‘बिजली के खंभे’ को कथित रूप से अन्नाद्रमुक के मूल चुनाव चिह्न ‘दो पत्तियों’ की तरह पेश करने के लिए आज कारण बताआे नोटिस जारी किया।

अन्नाद्रमुक की वी के शशिकला खेमे ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि पनीरसेल्वम खेमा मतदाताओं को भरमाने के लिए अपने चुनाव प्रतीक चिह्न बिजली के खंभे को अन्नाद्रमुक के मूल चुनाव प्रतीक चिह्न की तरह पेश कर रहा है, जिसके बाद आयोग का यह नोटिस सामने आया है।

नोटिस जारी करने से पहले आयोग ने खुद भी जांच की थी। चेन्नई के आर के नगर विधानसभा उपचुनाव के लिए अन्नाद्रमुक खेमों को अविभाजित पार्टी के प्रतीक चिह्न ‘‘दो पत्तियों’’ के इस्तेमाल से रोकने के बाद चुनाव पैनल ने विरोधी अन्नाद्रमुक खेमों को नए प्रतीक चिह्न जारी किए थे।

Advertising