कागजों की बर्बादी को लेकर DU और DUSU सहित UGC को अवमानना नोटिस

Tuesday, Sep 05, 2017 - 07:09 PM (IST)

नई दिल्लीः नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल यानी एनजीटी ने सोमवार को दिल्ली विश्वविद्यालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को दिल्ली छात्र संघ चुनाव में कागजों की बर्बादी करने के लिए अवमानना नोटिस जारी किया है।

एनजीटी ने पिछले साल आदेश दिया था कि चुनावों के प्रचार-प्रसार के लिए कागजों का इस्तेमाल नहीं किया जाए। आज जब दिल्ली विश्वविद्यालय के लॉ के छात्र नितिन चंद्रन के वकील पीयुष सिंह ने इस मामले को एनजीटी में मेंशन किया तो एक अखबार में छपी खबर पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय और छात्र संघ को नोटिस जारी किया।

इस मामले पर अगली सुनवाई 6 सितंबर को होगी जब सभी उम्मीदवारों की सूची आ जाएगी। हालांकि आज डीयू में छात्र संघ चुनावों में नामांकन करने का आज अंतिम दिन था। 

एनजीटी के कानून के मुताबिक उसके आदेशों का पालन नहीं करने पर अधिकतम तीन साल की सजा और दस करोड़ रुपए के जुर्माने का प्रावधान है। बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ का चुनाव 12 सितंबर को होगा।

Advertising