लालू की बेटी और दामाद को कोर्ट ने भेजा समन, पेश होने का दिया आदेश

Thursday, Feb 08, 2018 - 03:49 PM (IST)

पटनाः मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा लगातार राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती और उनकी दामाद शैलेश कुमार पर शिकंजा कसा जा रहा है। दिल्ली के पटियाला कोर्ट में मीसा और शैलेश के खिलाफ दायर आरोप पत्र पर गुरुवार को सुनवाई की गई। अदालत ने मीसा भारती और शैलेश को समन भेजते हुए पांच मार्च तो कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है। 

जानकारी के अनुसार, आरोप पत्र में मीसा के अलावा उनके पति शैलेश कुमार और अन्य के नाम भी शामिल थे। ईडी मीसा भारती के बिजवासन इलाके स्थित फॉर्म हाउस को जब्त कर चुकी है। ईडी ने आरोप लगाया है कि यह फॉर्म हाउस फर्जी कंपनियों के जरिए खरीदा गया है। बता दें कि छह जनवरी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दायर की थी।
 

Advertising