छिपाने के लिए कुछ नहीं है, हिज्बुल आतंकवादी के साथ कोई संबंध नहीं: सरूरी

Wednesday, Feb 12, 2020 - 05:28 PM (IST)

जम्मू: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकवादी हमलों के संबंध में NIA द्वारा पूछताछ करने के एक दिन बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री जी. एम. सरूरी ने बुधवार को कहा कि उनके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है और किसी से प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है। उन्होंने हिज्बुल मुजाहिदीन के सबसे लंबे समय तक जीवित आतंकवादी रहे और किश्तवाड़ में आतंकवाद को फिर से खड़ा करने के पीछे सरगना रहे मोहम्मद अमीन भट उर्फ ‘जहांगीर सरूरी' के साथ किसी तरह का संबंध होने से सख्ती से इनकार किया। किश्तवाड़ को चार दशक पहले आतंकवाद से मुक्त घोषित किया गया था लेकिन नवंबर 2018 के बाद से वह चार हत्याओं से दहल गया।



मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं
कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं किश्तवाड़ के इंदरवाल निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे सरूरी ने कहा भट का न तो सरूरी और न ही मेरे परिवार से संबंध है। NIA को इस साजिश की जांच करने की जरूरत है कि 2014 के बाद उसके कोडनेम में सरूरी नाम क्यों जोड़ा गया जबकि पहले वह पुलिस रिकॉर्ड में केवल जहांगीर के नाम से जाना जाता था।  67 वर्षीय नेता ने कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने सीआरपीसी की धारा 160 के तहत उन्हें नोटिस दिया है और उनके खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाए हैं। उन्होंने कहा एजेंसी ने 300 से अधिक लोगों को यह नोटिस दिया है और एक प्रतिष्ठित शख्स होने के नाते मुझे भी बुलाया गया है। मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है तथा मुझे दस और बार एजेंसी के समक्ष पेश होने में कोई दिक्कत नहीं है।



NIA ने भट के बारे में मुझसे पूछताछ की
सरूरी ने कहा कि वह अपने बयान पर हस्ताक्षर करने के लिए बुधवार को फिर से NIA कार्यालय जा रहे हैं। अपने कथित आतंकी संपर्कों के बारे में मनगढ़ंत और निराधार कहानियां फैलाए जाने की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने पूर्व में कभी आरोप का सामना नहीं किया। उन्होंने कहा NIA ने भट के बारे में मुझसे पूछताछ की। मैं उसे नहीं जानता और उसका मेरे परिवार से कोई संबंध नहीं है। यहां तक कि वह सरूरी भी नहीं है और उसका ताल्लुक उस गांव से है जो सरूर पंचायत के तहत आता है जबकि मेरा पैतृक गांव सरथाल है और हम क्षेत्र में आतंकवाद के चरम पर पहुंचने के दौरान 1992-93 में किश्तवाड़ शहर विस्थापित हुए।

प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं
कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में कभी भट को नहीं देखा। उन्होंने कहा मैं एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी से जुड़ा धर्मनिरपेक्ष नेता हूं और अपने देश के संविधान में विश्वास रखता हूं। मुझे किसी से प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं है। मेरे इलाके के लोग मुझे अच्छी तरह जानते हैं। सरूरी ने कहा कि वह उन नेताओं में शामिल हैं जिन्होंने स्पष्ट रूप से आतंकवाद की निंदा की और अपने लंबे राजनीतिक करियर के दौरान एकता तथा अखंडता के लिए काम किया। उन्होंने जिले में पूर्व में हुए साम्प्रदायिक दंगों की NIA से विस्तृत जांच करने की भी मांग की।

 

rajesh kumar

Advertising