#NotebandiSeMandiTak: 3 साल की हुई नोटबंदी, लोगों को खूब रुला रही मंदी

Friday, Nov 08, 2019 - 01:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आज से ठीक तीन साल पहले नोटबंदी का जन्म हुआ था, जिसके पैदा होने पर देश में भूचाल सा आ गया था। 8 तारिख को रात 8 बजे जैसे ही पीएम ने ऐलान किया कि 'आपके घर और जेब में रखे हजार और पांच सौ रुपये के नोट कागज़ के टुकड़ों से ज्यादा नहीं हैं' तो यह सुन लोग भोच्चके से रह गए। कोई समझ ही नहीं पाया कि ​व​ह क्या करें कहां जाएं, किससे गुहार लगाएं। 

3 साल पहले आए इस भयंकर तूफान से आज भी लोग उभर नहीं पाए हैं। नकदी पर निर्भर रहने वाले ग़रीब और ग्रामीण लोगों के लिए सरकार का य​ह कदम काफी डरावना साबित हुआ। नोटबंदी के इस हथोड़े से सबसे अधिक मार देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ी जिसकी रफ्तार देखते ही देखते काफी धीमी हो गई। ऐसे में सवाल उठने लाजिमी हैं। 

सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक नोटबंदी फिर चर्चाओं में आ गई है। जहां इसके खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए हैं तो वहीं सोशल मीडिया पर तो मानो नोटबंदी ने कब्जा ही जमा लिया है। ट्विटर पर #NotebandiSeMandiTak, #DeMonetisationDisaster जैस कई हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं जहां लोग अपने गुस्सा, दर्द साझा कर रहे हैं ।

 

vasudha

Advertising