विधानसभा में बीजेपी विधायक की नोटंकी

Thursday, Jun 08, 2017 - 07:09 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड सदन में आज सत्ता पक्ष के एक विधायक ही धरने पर बैठ गए ।हरिद्वार के झबरेड़ा से अनुसूचित जाति के विधायक देशराज कर्णवाल विपक्ष की नेता इंद्रा हिर्देश के कमरे के बाहर बैठ गए। विधायक का आरोप है कि नेता विपक्ष ने उनके मद्दों को उठाने नही दिया।

देशराज कर्णवाल ने कहा कि वो विधान सभा में अपने समाज के लोगो की मांगों को उठाना चाहते थे लेकिन विपक्ष ने एनएच घोटाले के बीच दलितों के मामलों को उठाने नही दिया। विधायक का आरोप है कि जैसे ही वो अपने मुद्दे उठाने के लिए उठे उन्हें बोलने नही दिया जा रहा था। जिसके विरोध में वो विपक्ष की नेता इंद्रा हृदयेश के कमरे के बाहर धरने पर बैठ गए।

हालांकि बाद में थराली विधायक और अनुसूचित जाति अध्यक्ष मदन लाल शाह ने उन्हें मना लिया और उनकी मांग को कुछ इस तरह से मना की उन्हें अब बोलने का मौका दिया जाएगा।

Advertising