नोट बदलने में हो रही है दिक्कत, आपके काम आएंगे ये टिप्स

Saturday, Nov 12, 2016 - 03:15 PM (IST)

चंडीगढ़ : मार्किट में 1000 और 500 के नोट बन्द होने के बाद लोग परेशान हो रहे हैं। नोट बदलने के लिए लोगों में अफरा-तफरी मची हुई है। लोग एटीएम और बैंकों में लम्बी लाइन लगी हुई है। हर कोई अपने काम को छोड़ कर नोट एक्सचेंज करने के जुगाड़ में लगा हुआ है। अगर आप भी नोट एक्सचेंज करने के लिए परेशान हैं तो ये आसान उपायआपके काम आ सकते हैं। 


1. रिजर्व बैंक की गाइडलाइन के अनुसार जरूरी पहचान पत्र की फोटोकॉपी के साथ मूल प्रमाण भी साथ रखें।
2. नोट एक्सचेंज कराते वक्त बैंकों या डाकघरों में पहचान पात्र की फोटोकॉपी देते वक्त उसपर हस्ताक्षर करना न भूले।
3. कुछ बैंकों में नोट बदलने के लिए एक्सचेंज फॉर्म कर्मी भी हैं जिसे दिखाकर आप उनकी मदद से लिमिट का ध्यान रखते हुए नोट एक्सचेंज करें।
4.पहली बात यह की नोट एक्सचेंज करने के लिए बैंकों के साथ-साथ जीपीओ या डाकघर में भी नोट एक्सचेंज कर सकते हैं।
5. नोट बदलने के लिए आप फॉर्म को हिन्दी या अंग्रेजी दोनों में भर सकते हैं और नोट बदलवा सकते हैं।

6.चार हजार से अधिक पांच सौ व हजार के नोट हैं, तो उसे अपने खाते में जमा करा दें। बाद में सुविधा अनुसार निकाल सकते हैं।

7.दुकानों में एटीएम या डेबिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड के जरिए स्वाइप सिस्टम से खरीदारी कर परेशानी से बच सकते हैं।

Advertising