नोटबंदी का असर : SBI में होगा खाता तभी पुराने नोट से होगी फीस जमा

Wednesday, Nov 23, 2016 - 05:04 PM (IST)

चंडीगढ़ : पीयू प्रशासन की ओर से स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए 30 नवंबर तक पुराने नोट फीस के तौर पर लेने का नोटिस जारी किया था, लेकिन सोमवार को पीयू प्रशासनिक ब्लॉक में एसबीआई ब्रांच में फीस जमा करने पहुंचे कई स्टूडेंट से पुराने नोट स्वीकार नहीं किए गए। बैंक अधिकारियों के अनुसार जिन स्टूडेंट का बैंक में अकाउंट होगी, उन्हें ही यह लाभ मिलेगा। उधर एसबीआई ने सोमवार को स्टूडेंट्स को कैश उपलब्ध कराने के लिए कैंपस में दिनभर मोबाइल एटीएम वैन चलाई।

ऑनलाइन फीस में यूआईईटी अव्वल : 
पीयू ने कुछ साल पहले ऑनलाइन फीस के लिए एसबीआई बैंक से टाईअप किया था, लेकिन पीयू के कुल 78 में से करीब 15 विभागों के स्टूडेंट ही ऑनलाइन सुविधा का प्रयोग करते हैं। अगले सत्र से अब यह सभी के लिए अनिवार्य हो जाएगी। जानकारी अनुसार पीयू का यूआईईटी विभाग ऑनलाइन फीस जमा करने में सबसे अव्वल हैं। यहां 90 फीसदी स्टूडेंट ऑनलाइन फीस जमा करते हैं। नोटबंदी के बाद भी ऑनलाइन फीस जमा करने वालों की संख्या में थोड़ा इजाफा हुआ है।

Advertising