नोटबंदी 2016 की बड़ी त्रासदी: चिदंबरम

punjabkesari.in Saturday, Feb 25, 2017 - 10:19 PM (IST)

तिरुवनंतपुरम: पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने नोटबंदी को वर्ष 2016 की बड़ी त्रासदी बताते हुए कहा कि इसका प्रतिकूल प्रभाव देश में आने वाले सालों में महसूस किया जाएगा। नोटबंदी पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम में चिदंबरम ने कहा, ‘‘मैंने इसे 2016 की त्रासदी क्यों कहा ... क्योंकि इसने देश के 125 करोड़ लोगों को प्रभावित किया है।’’ इस कार्यक्रम का आयोजन केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी और राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट स्टडीज ने किया। 

चिदंबरम ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि यह बड़ी गलती हुई है। यह बिना पूरी जानकारी के किया गया, कालेधन के स्वरूप को समझे बिना यह कदम उठाया गया ... अर्थतंत्र से एक झटके में 2,400 करोड़ नोटों को हटा लेने के असर को समझे बिना और नए नोट छापने की तैयारी किए बिना तथा एटीएम की भूमिका को समझे बिना यह कदम उठाया गया।’’ नोटबंदी का देश की वृद्धि पर प्रभाव के बारे में पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर इस साल 6 प्रतिशत रहेगी जो कि पहले के 7.6 प्रतिशत के वृद्धि अनुमान से 1.6 प्रतिशत कम है। यह गिरावट 2.40 लाख करोड़ रुपये  के बराबर है। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री की, एक आदमी की अज्ञानता के कारण भारत को 2.40 लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ेगा। इसकी भरपाई अगले साल भी नहीं हो पाएगी और इसका असर 2018-19 के कुछ महीनों तक बना रहेगा।’’ चिदंबरम ने कहा कि नोटबंदी के समय प्रधानमंत्री ने जितनी बातें कहीं थी उनमें से कोई भी काम नहीं हुआ। कालाधन समाप्त नहीं हुआ। भ्रष्टाचार, आतंकवादियों को धन प्रेषण कोई भी समस्या समाप्त नहीं हुई। ‘‘वास्तव में ठीक इसका उल्टा हुआ है।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News