नोटबंदी से आतंकवाद की कमर टूटी: राजनाथ

Saturday, Feb 11, 2017 - 10:19 PM (IST)

सहारनपुर: केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि नोटबंदी से आतकंवाद और नक्सलवाद की कमर टूटी है।  राजनाथ ने चुटकी लेते हुए कहा कि नोटबंदी के दौरान राहुल गांधी अपना फोटो मीडिया में लाने के लिये 4 हजार रूपये लेने के लिए लाइन में लगते है तो कभी मंच से अपना फटा कुर्ता दिखाकर खुद को गरीब बताने का प्रयास करते है तो अगले ही पल नववर्ष विदेश में मनाते है।

राजनाथ आज सहारनपुर जिले में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन के लिये चुनावी सभाओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सपा और बसपा हारी हुई लडाई को लडने का काम कर रहे है। बसपा मुखिया मायावती पर जातियों को बांटने का आरोप लगाया और सपा के विकास के सम्बध में उतरप्रदेश के गुण्डाराज, अपराधीकरण, बिजली, सडकों पर प्रहार किया।

उन्होंने दावा किया कि उतर प्रदेश में भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ आ रही है। साथ ही वादा किया कि अब गरीब बच्चों को कक्षा एक से 12 तक मुफ्त शिक्षा व इससे आगे अच्छे नंबर लाने पर स्नातक मुफ्त शिक्षा देगी। मिल मालिकों को किसानों का गन्ना तौलते ही तुरन्त चैक देना होगा।

Advertising