कालाधन समाप्त करने के लिए नोटबंदी एक साहसिक कदम: अमित शाह

Monday, Dec 05, 2016 - 08:32 PM (IST)

कोच्चि: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने नोटबंदी अभियान को नरेंद्र मोदी सरकार का एक ‘‘साहसिक’’ कदम बताते हुए आज कहा कि इससे कालेधन की बुराई को ‘‘एक ही झटके’’ में समाप्त करने में मदद मिलेगी और देश में विकास प्रक्रिया आगे बढेगी। 

केरल में राजग के प्रमुख सहयोगी भारत धर्म जनसेना के पहले स्थापना दिवस समारोहों का एर्णाकुलम जिले के अंगमाली स्थित कुरूकुट्टी में उद्घाटन करते हुए शाह ने कहा कि ‘‘नोटबंदी कालेधन को एक ही झटके में समाप्त करने का एक प्रयास है।’’ शाह ने कहा कि राजग सरकार ने गत ढाई वर्षों में लोगों के लिए विभिन्न कदम शुरू किये हैं, नवीनतम 1000 और 500 रूपये के पुराने नोट चलन से बाहर करने का कदम है। उन्होंने कहा,‘‘यद्यपि कांग्रेस, माकपा, ममता नीत तृणमूल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी चिंतित हैं, कालाधन समाप्त करने के लिए मोदी सरकार का यह एक साहसिक कदम है।’’  

उन्होंने कहा कि इस निर्णय से देश के गरीबों को अंतत: लाभ होगा। उन्होंने कहा कि इससे कालाधन समाप्त होगा और विकास की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि राजग सरकार की पिछले ढाई वर्षों में एक और प्रमुख उपलब्धि यह है कि ‘‘उसके खिलाफ एक भी पैसे के भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है।’’ 

Advertising