नोटबंदी: डिजीटल मोड से पेमैंट करने पर पी.यू. देगा जोर

Thursday, Dec 08, 2016 - 11:56 PM (IST)

चंडीगढ़, (रश्मि): पंजाब विश्वविद्यालय ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय के आदेशों पर वित्तीय साक्षरता अभियान को बढ़ावा देने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। वीरवार को कुलपति प्रो. अरुण कुमार ग्रोवर की अध्यक्षता में प्रशासनिक ब्लॉक के अफसरों, डीन, टीचर्स, छात्रों स्टाफ व बैंक अधिकारियों की एक बैठक हुई जिसमें डिजीटल मोड से पेमैंट करने को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। प्रो. ग्रोवर ने सभी तरह के भुगतान  डिजीटल मोड से ही करने के निर्देश दिए और विभिन्न विभागों में इसे लागू करने के लिए कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए।

प्रो. ग्रोवर ने कहा कि छात्र इस मामले में अग्रणी भूमिका निभा सकते हैं, क्योंकि किसी भी बदलाव का वे ही इंजन होते हैं। उन्होंने कहा कि यह भ्रांति है कि डिजीटल ट्रांजैक्शन जटिल होती हैं और इनके लिए स्मार्टफोन व इंटरनैट कनैक्शन चाहिए। परिवारजनों व आम लोगों को समझाना होगा कि डिजीटल मोड से पेमैंट आसान है। उन्होंने पी.यू. के छात्रों को स्वयंसेवी बनकर लोगों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाने का आह्वान किया, ताकि वैंडर, दुकानदार, कैंटीन आदि सब कैशलैस मोड पर आ जाएं।

Advertising