नहीं बनना राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति, ऊषा-पति के रूप में ही खुश हूंः नायडू

Wednesday, May 31, 2017 - 02:45 PM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव काे लेकर इन दिनाें चर्चाअाें का बाजार गर्म है। राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के लिए कई नाम सामने आए हैं, जिनमें से एक नाम है केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू का। लेकिन मंगलवार को नायडू ने इन खबराें को खारिज करते हुए यह साफ कर दिया कि वह राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति की दौड़ में शामिल नहीं हैं। उन्हाेंने कहा कि वह ना तो राष्ट्रपति बनना चाहते हैं और ना ही उपराष्ट्रपति, वह ताे ऊषा पति के रूप में ही खुश हैं। दरअसल, ऊषा वेंकैया की पत्नी का नाम है। पिछले काफी दिनों से लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, वेंकैया नायडू, शरद यादव के अलावा कई अन्य नेताओं के नाम इस रेस में बताए जा रहे हैं।


'वेंकैया आंध्र प्रदेश और तेंलगाना का एक बड़ा चेहरा'
वेंकैया नायडू का नाम बार-बार इसलिए भी चर्चा में है, क्योंकि बीजेपी लगातार दक्षिण की राजनीति में अपनी पैठ बढ़ाने की कोशिश कर रही है और वेंकैया आंध्र प्रदेश और तेंलगाना का एक बड़ा चेहरा है। इसका फायदा बीजेपी को हो सकता है। गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनावों को लेकर पिछले सप्ताह ही विपक्ष की बैठक हुई थी, जिसका नेतृत्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने किया था। सोनिया के नेतृत्व में कई विपक्षी पार्टियां एक जुट हुई थी। हालांकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बैठक में शामिल नहीं हुए थे।

Advertising