अंबानी-अडानी नहीं... इस भारतीय शख्स के पास है सबसे महंगी कार, कीमत है 88 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2024 - 02:53 PM (IST)

नई दिल्ली: दुनिया में एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें मौजूद हैं, लेकिन जब बात बुगाटी (Bugatti) की होती है, तो सबसे तेज और शानदार कार की छवि मन में आ जाती है। हाल ही में बुगाटी ने अपनी आखिरी पेट्रोल से चलने वाली कार, बुगाटी चिरॉन को आरएम पेरिस कलेक्टर कार नीलामी में बेचा है। इस कार की नीलामी ने अब तक की सबसे महंगी नई कार का रिकॉर्ड बना दिया है, और इसे 10.7 मिलियन डॉलर (लगभग 88 करोड़ रुपये) में बेचा गया।

इस खबर के सामने आने के बाद, बुगाटी चिरॉन को खरीदने के लिए दुनिया भर में कार प्रेमियों और कलेक्टरों में होड़ मच गई। इस कीमत ने कार की दुनिया को हलचल में डाल दिया और यह कार अब तक की सबसे महंगी नीलामी कार बन गई है।
PunjabKesari
मयूर श्री बने मालिक
दिलचस्प बात यह है कि मयूर श्री, जो एक भारतीय मूल के अमेरिकी बिजनेसमैन हैं, अब बुगाटी चिरॉन के एकमात्र मालिक बन गए हैं। मयूर के पास ऐसी कई लग्जरी कारें हैं और वह अक्सर इन्हें ड्राइव करते नजर आते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मयूर श्री का मुकेश अंबानी और अडानी से कोई संबंध नहीं है।

बुगाटी चिरॉन के फीचर्स
बुगाटी चिरॉन एक स्पोर्टी और पावरफुल कार है। इसके इंजन की ताकत इतनी ज्यादा है कि यह कार सिर्फ 2.3 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। वहीं, 200 किमी/घंटा की स्पीड तक पहुंचने में इस कार को महज 5.5 सेकंड का समय लगता है। चिरॉन की टॉप स्पीड 378 किमी/घंटा तक जा सकती है। इसमें 7 स्पीड ड्यूल क्लच गियरबॉक्स की सुविधा भी दी गई है, जो इसकी ड्राइविंग को और भी रोमांचक बनाता है।
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mayur Shree (@mayurshree)

स्पोर्टी डिजाइन
बुगाटी चिरॉन का डिजाइन बेहद आकर्षक और स्पोर्टी है। इसमें कंपनी की 114 साल पुरानी विरासत की झलक देखने को मिलती है। खास बात यह है कि इस कार को अर्जेंटीना अटलांटिक रंग में डिजाइन किया गया है और इसे एक बिल्कुल नया प्रोफाइल दिया गया है, जो पहले कभी किसी बुगाटी मॉडल में नहीं देखा गया। इसके निचले हिस्से को उजागर कार्बन फाइबर से डिजाइन किया गया है, जबकि इसका ब्लू रॉयल कार्बन रंग इसे और भी खास बनाता है।
PunjabKesari
निचले हिस्से का डिजाइन ऐसे बनाया गया है कि यह कार की टॉप स्पीड में भी पूरी तरह से नियंत्रित रहती है। इसके बड़े व्हील न केवल स्पोर्टी हैं, बल्कि राइड क्वालिटी को बेहतर बनाने में भी मदद करते हैं। इस बुगाटी चिरॉन के बिकने के बाद, यह अब सिर्फ एक लग्जरी कार नहीं, बल्कि एक ऐतिहासिक मील का पत्थर बन चुकी है, जो कार कलेक्टर्स और लग्जरी कार प्रेमियों के बीच एक नया आदर्श स्थापित कर रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News