Air India एक्सप्रेस के यात्रियों की नाक से बहने लगा खून, वापस बुलाना पड़ा विमान

Monday, Feb 11, 2019 - 12:27 PM (IST)

मस्कटः ओमान की राजधानी मस्कट के एयरपोर्ट से एक विमान के उड़ान भरने के तुरंत बाद यात्रियों की नाक से खून निकलने पर क्रू मैंबर्स में हड़कंप मच गया। घटना एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में रविवार को उस समय हुई जब कम दबाव की समस्या के कारण 4 यात्रियों की नाक से खून निकलने लगा। यह जानकारी विमान कंपनी ने दी ।

इस मामले को लेकर एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बयान जारी कहा कि ‘विमान में दबाव संबंधी समस्या आने के बाद उसे बे में वापस ले जाया गया। बयान में साथ ही बताया गया कि इस समस्या के कारण 4 यात्रियों की नाक से खून निकलने लगा, जिनका एयरपोर्ट पर मौजूद डॉक्टरों ने इलाज किया और फिर उन्हें यात्रा के लिए स्वस्थ घोषित कर दिया।

बयान में बताया गया कि विमान में मौजूद कुछ अन्य यात्रियों को भी असहजता महसूस हुई। उन्होंने कान में दर्द की शिकायत की थी, हालांकि विमान के नीचे उतरने के बाद वे भी स्वस्थ महसूस करने लगे।

Tanuja

Advertising