नार्दन कमांडर ने कश्मीर में लिया सुरक्षा का जायजा

Wednesday, Feb 28, 2018 - 11:14 AM (IST)

श्रीनगर:  एलओसी पर टेंशन के चलते सेना के नार्दन कमांडर ले जनरल डी अनबू ने कश्मीर में सुरक्षा का जायजा लिया। सैन्य प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ले जनरल ने कुपवाड़ा और बारामूला जिलों का दौरा किया और कमांडरों से मुलाकात की और विभिन्न पहलूओं पर चर्चा की। उनके साथ चिनार कापर्स के कमांडर ले जनरल ए के भट्ट भी थे।


सीजफायर वायलेशन और घुसपैंठ से निपटने में सेना के काम की अनबू ने सरहाना की। उन्होंने डयूटी और प्रोफेशनिलजम के लिए जवानों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए और जवानों को मुस्तैद रहने को भी कहा। साथ ही इस बात के भी निर्देश दिये कि हाल ही में सीजफायर वायलेशन में  पीड़ित स्थानीय लोगों को सहायता और रलीफ भी दी जाए।

Advertising