राज ठाकरे के कार्यकर्ताओं ने उत्तर भारतीयों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, वीडियो आया सामने

Wednesday, Oct 11, 2017 - 11:58 AM (IST)

नई दिल्ली: उत्तर भारतीयों के साथ मारपीट कर अक्सर अपनी सियासत की जमीन तैयार करने वाली राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस का एक बार फिर गैरमराठियों पर  गुस्सा फूटा है। यह घटना सांगली जिले की है। 

राजठाकरे के कार्यकर्ताओं ने यहां गरीब उत्तर भारतीयों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। मनसे की इस गुंडागर्दी का बाकायदा एक दर्दनाक वीडियो सामने आ गया है।  इसमें मनसे के गुंडे बेरहमी से उत्तर भारतीयों की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। दरअसल राज ठाकरे की पार्टी ने सांगली में 'लाठी चलाओ भैय्या हटाओ' नाम से पर-प्रांतीय हटाओ मुहिम शुरू की है। 

मनसे का आरोप है कि सांगली स्थित एमआईडीसी में पर-प्रांतीयों को नौकरी दी जा रही है। यहां 80 फीसदी नौकरी सिर्फ और सिर्फ मराठी लोगों को दी जाए। खास बात यह है कि वीडियो के वायरल होने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई महाराष्ट्र सरकार की तरफ से नहीं हुई है. लोगों को पीटने वाले आजाद घूम रहे हैं और सांगली में रहने वाले डरे सहमे हैं।


 

Advertising