गैर भाजपा दलों को एकजुट करने में जुटे केजरीवाल, बोले-आओ सब मिलकर कृषि बिल को हराएं

Sunday, Sep 20, 2020 - 01:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को सभी गैर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पाटिर्यों से किसानों से जुड़े विधेयकों को पारित नहीं होने देने के लिए एकजुट होने की अपील की है। लोकसभा इन विधायकों को पारित कर चुकी है और अब इन्हें राज्यसभा में पेश किया गया है। 

केजरीवाल ने आज ट्वीट किया कि आज पूरे देश के किसानों की नज़र राज्य सभा पर है। राज्य सभा में भाजपा अल्पमत में है। मेरी सभी ग़ैर भाजपा पाटिर्यों से अपील है कि सब मिलकर इन तीनों बिलों को हरायें, यही देश का किसान चाहता है। आप पार्टी के राज्यसभा में तीन सांसद हैं। 

 

इससे पहले भी शुक्रवार को केजरीवाल ने कहा था कि केंद्र के तीनों विधेयक किसानों को बड़ी कंपनियों के हाथों शोषण के लिए छोड़ देंगे मेरी सभी ग़ैर भाजपा पाटिर्यों से विनती है कि राज्यसभा में एकजुट होकर इन विधेयकों का विरोध करें, सुनिश्चित करें कि आपके सभी सांसद मौजूद हों और वॉकआउट का ड्रामा ना करें। पूरे देश के किसान आपको देख रहे हैं।
 

vasudha

Advertising