नोएडा में 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को वाहनों में ही लगनी शुरू हुई वैक्सीन

Monday, May 17, 2021 - 12:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जिला प्रशासन, नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व स्वास्थ्य विभाग ने मिलकर 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को वाहनों में ही वैक्सीन लगाने का फैसला लिया है। ड्राइव थ्रू टीकाकरण के तहत सोमवार सुबह 9 बजे से नोएडा के डीएलएफ मॉल और ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से इसकी शुरूआत हो चुकी है। पहले दिन दोनों जगह 100-100 लोगों के लिए स्लॉट बुक किए गए हैं।

नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण ने जानकारी देते हुए बताया है कि कुछ लोगों को यह डर है कि टीकाकरण के दौरान वह संक्रमित हो सकते हैं, इसलिए यह मुहिम शुरू की गई है। इससे बुजुर्ग और दिव्यांगों को भी सहूलियत मिलेगी। ड्राइव थ्रू टीकाकरण मुहीम के तहत भी हर व्यक्ति को अपना पंजीकरण कराना होगा और स्लॉट भी बुक करना होगा।

Hitesh

Advertising