पाक मूल की नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला ने कश्मीर पर दिया ये बयान

Thursday, Aug 08, 2019 - 01:57 PM (IST)

लंदनः नोबेल पुरस्कार विजेता और पाकिस्तान मूल की महिला कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई ने गुरुवार को कश्मीर के शांतिपूर्ण हल की अपील की है। उन्होंने कहा, हम सभी शांति से रह सकते हैं और एक-दूसरे को नुकसान पहुंचाने की आवश्यकता नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने दक्षिण एशिया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कश्मीर पर ध्यान देने का आग्रह भी किया। सोमवार को भारत सरकार द्वारा कश्मीर के विशेष राज्य का दर्जा खत्म किए जाने के बाद मलाला का यह बयान आया है।

गौरतलब है कि भारत ने कश्मीर से 370 धारा समाप्त कर दी है। साथ ही राज्य को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के रूप में दो केंद्र शासित प्रदेश बना दिया है। इस मसले पर मलाला ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट में कहा, कश्मीर के लोग तब से संघर्ष में जीवन जी रहे हैं जब मैं छोटी थी, मेरे माता-पिता छोटे थे और मेरे दादा-दादी जवान थे। 22 वर्षीय मलाला ने आगे कहा कि मैं कश्मीर की चिंता करती हूं। दक्षिण एशिया मेरा घर है। इस घर में 1.8 अरब लोग रहते हैं जिसमें कश्मीरी भी शामिल है। यहां विभिन्न संस्कृति, धर्म, भाषा, खान-पान और समुदाय के लोग रहते हैं। मैं आशा करती हूं कि हम सब शांति से रह सकते हैं। वैसे कश्मीर में बच्चों और महिलाओं को लेकर मैं अधिक चिंतित हूं। क्योंकि वह आसानी से हिंसा का शिकार हो सकते हैं। मैं दक्षिण एशियाई और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कश्मीर पर ध्यान देने की अपील करती हूं।

Ravi Pratap Singh

Advertising