आसाराम को सजा के बाद अभी तक कोई अप्रिय घटना नहीं: गृह मंत्रालय

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 04:30 PM (IST)

नई दिल्ली: जोधपुर की अदालत द्वारा स्वयंभू बाबा आसाराम को दोषी ठहराए जाने के बाद देश में कहीं से भी अभी तक किसी भी अप्रिय घटना का समाचार नहीं है। गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि मंत्रालय वर्तमान स्थिति पर खुद ही नजर रख रहा है और खासकर राजस्थान, गुजरात और हरियाणा की स्थिति पर विशेष तौर पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘ आसाराम बापू को दोषी ठहराए जाने के परिप्रेक्ष्य में अभी तक कहीं से भी कानून- व्यवस्था की स्थिति में कोई विशेष समस्या की खबर नहीं है।’’

उन्होंने कहा कि संबंधित राज्य सरकारें हालात पर करीबी निगाह रख रही हैं। जोधपुर की अदालत ने करीब पांच वर्ष पहले एक किशोरी से बलात्कार के मामले में आसाराम को दोषी ठहराया है। केंद्र सरकार ने राजस्थान, गुजरात और हरियाणा की सरकारों से कल कहा था कि अपने राज्यों में वे सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करें और सुनिश्चित करें कि फैसले के बाद कोई हिंसा नहीं भड़के। अधिकारी ने बताया कि तीनों राज्यों से कहा गया है कि संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News