कॉलड्रॉप के मामले में कोई चालाकी नहीं चलेगी, लगातार निगरानी हो रही : सिन्हा

Thursday, May 04, 2017 - 09:47 PM (IST)

नई दिल्ली: कॉलड्रॉप के मसले पर कोई समझौता करने से इंकार करते हुए दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने वीरवार को कहा कि उनका मंत्रालय कॉलड्रॉप मापने से जुडे सभी पहलुओं की लगातार निगरानी कर रहा है और इसके चलते इस मुद्दे पर किसी भी तरह की कोई चालाकी करने का स्थान नहीं बचा है। सिन्हा ने मीडिया से एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘हम कॉलड्रॉप के हर छोर को देख रहे हैं और इस मामले में कोई चालाकी नहीं चलेगी।’’ 

दूरसंचार विभाग ने हाल में अपनी एक रपट में कहा कि दिसंबर 2016 से मार्च 2017 से तीन महीनों के बीच कॉलड्रॉप में सात प्रतिशत की कमी आई है। सिन्हा ने कहा कि ना सिर्फ दूरसंचार विभाग की रपट बल्कि ट्राई भी हर तिमाही में अपनी आधिकारिक रपट जारी करता है। इन दोनों में साफ पता चलता है कि कॉलड्रॉप के मामलों में उल्लेखनीय कमी आई है। हालांकि यह लगातार निगरानी का विषय है। 
 

Advertising