चाय नहीं, चरस बिकती थी मोदी के बचपन वाली दुकान में : लालू

Monday, Oct 23, 2017 - 08:13 AM (IST)

पटना: बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डा. श्रीकृष्ण सिंह की जयंती पर कांग्रेस के कार्यक्रम में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने केंद्र एवं राज्य सरकारों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह चाय नहीं चरस बेचते थे। लोकसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनौतियों को खारिज करते हुए लालू ने बिहार में भाजपा से अपनी सीधी लड़ाई बताई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की जाति पर भी लालू ने खुलासा करने का दावा करते हुए कहा कि वे तेली नहीं बल्कि मोट घासी हैं जो गुजरात में अपर कास्ट है। पटना के बापू सभागार में शनिवार को आयोजित कांग्रेस के कार्यक्रम में लालू को मुख्यातिथि बनाया गया था। आयोजक कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश प्रसाद सिंह थे। प्रधानमंत्री के चाय बेचने की बात पर तंज कसते हुए लालू ने दावा किया कि रेलवे में मोदी के रिश्तेदार का ठेका चलता था जहां वह काम करते थे। पता चला है कि वहां चाय नहीं, चरस बिकती थी।

Advertising