मोदी जी बात करने को तैयार हैं पर गोलियों और पत्थराव के बीच नहीं

Tuesday, Apr 25, 2017 - 01:34 AM (IST)

नई दिल्ली: सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कश्मीर के हित्तधारकों से बात करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर में शांति बहाल के लिए मोदी जी बात करना चाहते हंै पर वार्ता कोई भी हो, गोलियों और पत्थरों के बीच संभव नहीं हो सकती। नई दिलली में पीएम मोदी सेमिलने के बाद सीएम ने यह बयान दिया है।


पीडीपी के एक स्थानीय नेता को आज कश्मीर में गोली मार दी गई और उसके बाद श्रीनगर के लाल चौक में छात्रों और सुरक्षाबलों के बीच हिेसक झड़पें भी हुई हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के कश्मीर पर उदारवादी रवैये की पैरवी करते हुए मुफ्ती ने कहा कि मोदी जी वाजपेयी जी के विचारों को मानते हैं। पत्रकारों से बात करते हुए महबूबा ने कहा, मोदी जी भी उसी नीति को मानते हैं जो टकराव नहीं बल्कि वार्ता से होकर जाती है। वार्ता के अलाव कोई विकल्प नहीं है पर गोलियों और पत्थरों के बीच बात नहीं हो सकती।


पिछले वर्ष जुलाई से ही कश्मीर में हालात खराब हैं। आतंकवादी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर में जो अशांत और तनावपूर्ण माहौल बना, वो अभी तक सामान्य नहीं हो पाया।

 

Advertising