प्लाज्मा थेरेपी से कोरोनावायरस के इलाज का कोई पुख्ता सबूत नहीं: स्वास्थ्य मंत्रालय

Tuesday, Apr 28, 2020 - 05:07 PM (IST)

नई दिल्ली: देश में जारी कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना वायरस के इलाज का अभी तक कोई पुख्ता सबूत नहीं है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कहा कि इसे लेकर सभी दावे गलत हैं और अभी भी हम एक्सपेरिमेंटल स्टेज पर ही हैं। 


स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि प्लाज्मा थेरेपी अभी भी प्रायोगिक है, जब इसे लेकर कोई पुख्ता सबूत नहीं मिल जाता इसका उपयोग किसी के द्वारा नहीं किया जाना चाहिए। क्योंकि यह रोगी के लिए हानिकारक हो सकता है। 


स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि प्लाज्मा थेरेपी को लेकर अभी प्रयोग चल रहा है। ICMR स्पष्ट करना चाहेगा जब तक कि नैदानिक अनुसंधान और ट्रायल्स को लेकर कोई अप्रूल नहीं देता है तब तक प्लाज्मा थेरेपी से संबंधित किसी भी दावे को करना अनुचित होगा। कुछ समय के लिए, यह रोगियों के लिए भी कुछ जोखिम भरा होगा। ICMR पहले से ही इस पर अध्ययन कर रहा है।

shukdev

Advertising