-    कई दुकानों, राशन डिपो पर सोशल डिस्टैंसिंग को लेकर नहीं दिख रही गंभीरता

Thursday, Apr 30, 2020 - 01:55 PM (IST)

  • कठुआ : शहर में कई स्थानों पर प्रशासन के आदेशों पर दुकानों सहित राशन डिपुओ पर लोगों को राशन मिल रहा है लेकिन अधिकतर स्थानों पर सोशल डिस्टैंसिंग का ख्याल नहीं रखा जा रहा है। हालांकि पुलिस कई दुकानों के बाहर या फिर राशन डिपो के बाहर कडक़ड़ाती धूप में तैनात है और लोगों से सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करवा रही है। परंतु पुलिस ऐसा कहां कहां करेगी, लोगों को खुद भी  इसका पालन करना होगा।

 

  • शहर में  कई दुकानों के बाहर लोग सोशल डिस्टैंसिंग का पालन न करते नजर आए। कई किताबों, स्टेशनरी की दुकानों के बाहर भीड़ की स्थिति देखने को मिली। यही नहीं शहर के गल्र्स हायर सेकेंडरी चौक से सटे राशन वितरण के चलते भी लोगों की भीड़ रही। हालांकि सोशल डिस्टैंसिंग का यहां भी कुछ हद तक ख्याल रखा जा रहा था लेकिन कोरोना से बचाव के लिए यह ख्याल कुछ हद तक नहीं बल्कि पूरी तरह से रखने की जरूरत है। लोगों को चाहिए कि वे खुद भी अपने स्तर पर सोशल डिस्टैंसिंग का ख्याल रखें। 

Monika Jamwal

Advertising