कश्मीर में पंडितों के लिए कोई प्रस्ताव नहीं : केन्द्र सरकार

Wednesday, Feb 08, 2017 - 10:33 AM (IST)

जम्मू: कश्मीर में पंडितों के लिए सेपरेट कलौनी के सारे आकलनों पर आज विराम लग गया। सरकार ने संसद को बताया है कि जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के लिए अलग से कलौनी बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। गृह राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने  कांग्रेस के अश्विनी कुमार द्वारा पूछे गए एक सवाल का लोकसभा में जवाब देते हुए कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य में सेपरेट सैनिक कलोनी का भी कोई प्रस्ताव नहीं है।

गौरतलब है कि इस तरह की खबरें कि घाटी में पंडितों और सैनिकों के लिए कलौनियां बनाने का प्रस्ताव है, आने के बाद कश्मीर में तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी। घाटी में आतंकवाद आने के बाद कश्मीर से 62 हजार कश्मीरी पंडित परिवार विस्थापित हुए थे जिनमें से 40 हजार जम्मू में हैें जबकि बाकी के  दिल्ली और अन्य जगहों पर हैं।

मंत्री ने लोकसभा में बताया कि सरकार ने 18 नवंबर 2015 में सिर्फ एक योजना बनाई थी जिसके तहत तीन हजार नौकरियां पंडितों के लिए निकाली गई थी जबकि 6000 ट्रांजिट आवास भी उनके लिए बनाने की योजना थी।

 

Advertising