5000 और 10000 के नए नोट जारी करने का कोई प्लान नहीं: सरकार

Friday, Mar 24, 2017 - 07:28 PM (IST)

नई दिल्ली: कई दिनों से बाजार में खबरे चल रही थीं कि सरकार 5000 और 10,000 रुपए का नया नोट लाने वाली है। लेकिन सरकार ने आज इन अफवाहों पर लगाम दी है। इस मामले पर लोकसभा में लिखित में जवाब देते हुए वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि इस बारे में आरबीआई से सलाह ली गई है और विचार के बाद पाया गया कि 5000 और 10000 के नए नोट छापने की कोई जरूरत नहीं है, 2000 का नोट बड़ी करेंसी के लिए पर्याप्त है। वित्त राज्य मंत्री उस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या नोटों की छपाई का खर्च घटाने के लिए अब सरकार नए नोट लाने की योजना बना रही है।

सरकार ने ये ऐलान शायद पिछले कई दिनों से बाजार और सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के मद्देनजर किया होगा, जिसमें दावा किया जा रहा था कि 2000 का नोट लाने के बाद अब सरकार की 5 हजार और 10 हजार जैसे बड़े करेंसी नोट लाने की भी योजना है। हालांकि, आरबीआई जल्द महात्मा गांधी सीरीज-2005 में 10 रुपए का नया नोट जारी करेगी। इस नए नोट के दोनों नंबर पैनल में एल (L) अक्षर लिखा होगा। साथ ही नए नोट पर रिजर्व बैंक गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर भी होंगे। यह जानकारी केंद्रीय बैंक ने एक आधिकारिक बयान में दी है।
 

Advertising