बालाकोट में एक मुर्गी तक नहीं मारी गई और बात करते हैं 300 आतंकियों की मौत की : फारूक

Thursday, Mar 28, 2019 - 01:48 PM (IST)

श्रीनगर : नैशनल कान्फ्रेंस के प्रधान और श्रीनगर से लोकसभा सीट के उम्मीदवार डा फारूक अब्दुल्ला ने एक बार फिर बालाकोट एयर स्ट्राइक पर सवाल खड़े किये हैं। इस बार उन्होंने कहा कि बालाकोट में एक मुर्गी तक नहीं मारी गई और दावे किये जा रहे हैं तीन सौ आतंकियों के मारे जाने के। उन्होंने कहा कि जैश के कैंप पर एयर स्ट्राइक सिर्फ भाजपा का एक ड्रामा है।


डा अब्दुल्ला ने कहा, एयर स्ट्राइक में सिर्फ कुछ पेड़ गिरे हैं। कुछ कहते हैं कि वहां तीन सौ आतंकी मारे गये, कुछ कहते हैं कि पांच सौ ओर कुछ कहते हैं कि सात सौ। वहां कोई नहीं मारा गया। एक मुर्गी भी नहीं। सिर्फ पेड़ गिरे हैं। अब पाकिस्तान पेड़ों के मुआवजे के लिए केस करेगा। आपको बता दें कि पुलवामा हमले का बदला लेने के लिए 26 फरवरी को भारीय एयर फोर्स के मिराज 2000 लड़ाकू विमान ने बालाकोट में जैश के ठिकानों पर हमला किया था।
  
 

Monika Jamwal

Advertising