स्पेन आतंकी हमला: सभी भारतीय सुरक्षित, दूतावास ने जारी किया इमरजेंसी नंबर: सुषमा स्वराज

Friday, Aug 18, 2017 - 10:41 AM (IST)

नई दिल्ली: स्पेन के बार्सिलोना और केम्ब्रिल्स में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में अभी तक किसी भी भारतीय के हताहत होने की खबर नहीं है। हमले के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यह जानकारी दी।

सभी भारतीय सुरक्षित
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर ये जानकारी दी कि हमले में किसी भी भारतीय के हताहत होने की कोई खबर नहीं है और वह स्पेन स्थित भारतीय दूतावास के लगातार संपर्क में हैं। स्पेन स्थित भारतीय दूतावास ने किसी भी इमरजेंसी के लिए एक नबंर +34-608769335 भी जारी किया है।


गौरतलब है कि स्पेन का शहर बार्सिलोना और कैम्ब्रिल्स गुरुवार को दो आतंकी हमलों से दहल उठा। बार्सिलोना के सिटी सेंटर में आतंकियों की एक वैन ने कई लोगों को कुचल दिया जिसमें 13 लोगों की मौत और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए। वहीं, दूसरा हमला केम्ब्रिल्स में हुआ जिसमें 1 पुलिसकर्मी सहित 7 लोग घायल हो गए. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में 4 आतंकियों को ढेर कर दिया।

Advertising