वित्त मंत्रालय ने तय की सोना रखने की सीमा, जानें किसे मिली कितनी छूट?

Thursday, Dec 01, 2016 - 06:16 PM (IST)

नई दिल्लीः घर में रखे सोने को लेकर मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। वित्त मंत्रालय ने ऐलान करते हुए कहा कि विवाहित महिलाएं 500 ग्राम, अविवाहित महिलाएं 250 ग्राम और पुरुष 100 ग्राम तक सोना जांच के दायरे से बाहर रखा गया है। आयकर विभाग के इस फैसले के मुताबिक, पुश्तैनी और घर में रखे सोने पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। इसके साथ-साथ लोगों की आय के हिसाब से सोना रखने पर कोई पाबंदी नहीं होगी।

भारत सोने का दूसरा सबसे बड़ा खरीदार 
बता दें कि देश के सर्राफा बाजारों के कारोबारियों ने पिछले दो सप्‍ताह में सबसे ज्‍यादा सोने की खरीद की है। सर्राफा बाजार के कारोबारियों को डर है कि कहीं सरकार सोने के आयात पर कुछ प्रतिबंध न लगा दें। गीैरतलब है कि दुनिया भर में भारत सोने का दूसरा सबसे बड़ा खरीदार देश है। साथ ही यह भी माना जा रहा है कि 1000 टन सोना भारत में कालेधन के रूप में पड़ा हुआ है। 500-1000 रुपए के नोट बंद होने के बाद बड़े पैमाने पर लोगों ने अपना कालाधन सोने को खरीदने में खपाया है। 500-1000 रुपए के पुराने नोट बंद होने के ऐलान के दिन ही देशभर में देर रात सोने की खरीदारी की गई थी। गुजरात और मुंबई समेत कई इलाकों की तस्‍वीरें भी सामने आई थीं। अब देखना हाेगा कि माेदी सरकार के इस फैसले का लाेगाें पर क्या असर पड़ता है।

Advertising