टोल प्लाजा पर पैसे देने की जरूरत नहीं, खुद ही अकाऊंट से कट जाएगा टैक्स

Monday, Jun 13, 2016 - 05:31 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने राजमार्गाें पर वाहन यातायात को सुगम बनाने के लिए चुनिंदा टोल प्लाजा पर मासिक पासधारकों को फास्टैग की पेशकश करने का फैसला किया है। एनएचएआई ने एक बयान में कहा है, ‘राष्ट्रीय राजमार्गाें पर टोल प्लाजा पर फास्टैग के जरिए नकदीरहित भुगतान को बढ़ावा देने के लिए एनएचएआई ने मौजूदा मासिक पासधारकों को फास्टैग उपलब्ध कराने का फैसला किया है।’

यह कदम इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण है कि आईआईएम-कोलकाता व टीसीआई के संयुक्त अध्ययन में हाल ही में कहा गया था टोल प्लाजा पर देरी तथा अतिरिक्त ईंधन खपत के साथ साथ खराब सड़कों के कारण 21.3 अरब डालर सालाना का नुकसान होता है। फास्टैग रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टेक्नोलाजी (आरएफआईडी) पर आधारित है और इस्तेमाल करने में आसान है। इसके तहत जब फास्टैग लगा कोई वाहन किसी टोल प्लाजा से गुजरता है तो शुल्क अपने आप ही उससे संबद्ध खाते से कट जाता है। 
 
23 टोल प्लाजा पर मिलेंगे फास्टैग लेन
एक अन्य महत्वपूर्ण फैसले के तहत दिल्ली-मुंबई, मुंबई-चेन्नई गलियारे पर 48 टोल प्लाजा पर विशेष फास्टैग लेन 20 जून से प्रभावी होगी।  बयान के अनुसार इन गलियारों में 23 टोल प्लाजा पर बिक्री केंद्र स्थापित किए गए हैं जहां से फास्टैग खरीदे जा सकते हैं। इनमें से 19 बिक्री केंद्र पहले से ही काम कर रहे हैं जबकि चार इसी सप्ताह और शुरू होंगे। यही नहीं अधिक यातायात वाले गलियारों में यात्रियों व माल के प्रभावी आगमन के लिए जागरुकता कार्यक्रम भी शुरू किया जाएगा। भाषा 
 
Advertising