जरूरत पड़ी तो सर्जिकल स्ट्राइक से कोई परहेज नहीं : ले जनरल अनबू

Thursday, Sep 07, 2017 - 05:07 PM (IST)

जम्मू: नार्दन कमांड के प्रमुख ले. जनरल देवराज अनबू ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो सर्जिकल स्ट्राइक से कोई परहेज नहीं है और फिर से पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक हो सकती है। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा हेतु एलओसी पार करने में कोई परहेज नहीं है। लेङ जनरल ने कहा कि पिछले वर्ष आतंकियों के लांच पैड और बेस कैंप देश के लिए जब खतरा बन गए थे तो उनको खत्म करने के लिए एलओसी पार करके सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी और अगर जरूरत पड़ी तो फिर से होगी।


नार्दन कमांडर ने कहा कि आतंकियों को देश में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा और कश्मीर में उनका अंत शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि आतंकियों की घुसपैंठ में कमी आई है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में युवा अब बंदूक नहीं उठाएंगे और इसकी वजह है कि अलगाववादियों पर शिकंजा। उन्होंने कहा कि अलगाववादियों को जो फंड मिलते थे उनपर रोक लग चुकी है और अब वे युवाओं को नहीं बरगला सकते हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर में स्थिति सुधरी है और आगे भी सुधरेगी।


चीन और भारत के संबंधों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि चीन के साथ छोटे-मोटे विवादों को आपसी बैठकों से दूर किया जा सकता है और लद्दाख में डोकलाम जैसी स्थिति नहीं है। उन्होंने उत्तरी कमान मुख्यालय में अलंकरण समारोह में सेना के 139 जवानों को वीरता पदक दिए। इनमें से पांच को मरणोपरांत पदक मिले हैं।

 

Advertising