CDS बिपिन रावत बोले- सरहद पर तैनात कोई जवान कोरोना संक्रमित नहीं, सेनाएं काफी सावधान

Sunday, Apr 26, 2020 - 12:51 PM (IST)

नेशनल डेस्कः देश में कोरोना वायरस के बीच जहां सभी राज्यों की स्थानीय पुलिस डटी हुई है। वहीं तीनों सेनाएं भी अपने-अपने स्तर पर कोरोना के खिलाफ तैयारियां कर रही हैं। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने कहा कि कोरोना की महामारी से निपटने के लिए जहां पूरा देश एकजुट है वहीं इसे लेकर तीनों सेनाओं के पास भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से दिशा-निर्देश आ रहे हैं। एक न्यूज चैनल से बात करते हुए जनरल बिपिन रावत ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा तीनों सेनाओं को निर्देश दिए जा रहे हैं कि अगर हमें अपने देशवासियों का बचाव करना है तो पहले तीनों सेनाओं को खुद अपना बचाव करना होगा। सीडीएस रावत ने बताया कि तीनों सेनाओं ने देश के अलग-अलग इलाकों में कोविड हॉस्पिटल तैयार किए हैं।

 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी तीनों सेनाओं के कंमाडरों से बात करके सेना की तैयारियों का जायजा लिया है। वहीं CDS रावत ने बताया कि हमारे कुछ जवानों पर कोरोना का असर हुआ है लेकिन हम काफी सावधानी बरत रहे हैं। रावत ने बताया कि कुछ अधिकारियों को क्वारंटाइन किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि जो जवान सरहद पर तैनात हैं, वहां पर एक भी मामला नहीं आया है। हमारे जो नौसैनिक जहाज और सबमरीन में तैनात हैं, इसके अलावा जो हमारे जो वायु सैनिक और पायलट हैं, उनमें से कोई भी अभी तक कोरोना से संक्रमित नहीं हुआ है। जनरल बिपिन रावत ने कहा कि कोरोना ने हमें एक सबक सिखाया है कि हमारी तीनों सेनाओं के पास जो हथियार और साजो सामान हैं वो हम स्वदेशी बना सकते हैं, हमें तीनों सेनाओं के लिए हथियार और दूसरे साजो सामान अब काफी हद तक मेक इन इंडिया में बनाने की तरफ आगे बढ़ना चाहिए।

Seema Sharma

Advertising