मोदी सरकार ने राज्यसभा में कहा, भारत-चीन बॉर्डर पर पिछले 6 महीने में नहीं हुई कोई घुसपैठ

punjabkesari.in Wednesday, Sep 16, 2020 - 03:13 PM (IST)

नेशनल डेस्कः मोदी सरकार ने बुधवार को कहा कि पिछले छह महीने में भारत-चीन सीमा पर कोई घुसपैठ नहीं हुई जबकि इस अवधि में भारत-पाक सीमा पर घुसपैठ के प्रयास के 47 मामले सामने आए हैं। राज्यसभा में आज एक प्रश्न के लिखित उत्तर में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पिछले तीन सालों में पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा घुसपैठ के 594 प्रयास किए जाने के मामले सामने आए जिसमें 312 घुसपैठ हुई।

 

गृह राज्य मंत्री ने कहा कि पिछले छह महीने में भारत-चीन सीमा पर घुसपैठ का कोई मामला सामने नहीं आया है। एक अन्य सवाल के जवाब गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पिछले तीन वर्षो के दौरान सुरक्षा बलों ने 582 आतंकवादियों को मार गिराया और इस अवधि में 46 आतंकी पकड़े गए। उन्होंने बताया कि साल 2018 से  8 सितंबर 2020 तक जम्मू-कश्मीर में 76 सैन्यकर्मी शहीद हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News