लंदन हमले पर सुषमा ने कहा-कोई भारतीय हताहत नहीं, मदद के लिए जारी किए नंबर

Thursday, Mar 23, 2017 - 09:17 AM (IST)

नई दिल्लीः ब्रिटेन की राजधानी लंदन में बुधवार को संसद के बाहर हुए हमले में पांच लोगों की मौत हो गई है और 40 अन्य घायल हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि हमलावर ने पहले संसद से थोड़ी ही दूर पर स्थित वेस्टमिंस्टर पुल पर पैदल चल रहे लोगों को कार से कुचलना शुरू कर दिया जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और उसके बाद हमलावर ने संसद के समीप पुलिस पर चाकू से हमला कर दिया। बाद में हमलावर भी मारा गया। पुलिस इसे आतंकवादी घटना मान रही है।
 

भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि हमले में किसी भी भारतीय के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘मैं लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग से लगातार संपर्क में हूं। अब तक किसी भारतीय के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।’’ स्वराज ने लिखा, ‘‘लंदन में सभी भारतीय नागरिकों की मदद के लिए भारतीय उच्चायोग मौजूद है। कृपया टेलीफोन नंबर नोट कीजिए: 020 8629 5950 और 020 7632 3035।’’ मंत्री ने लोगों को पार्लियामेंट स्क्वायर की आेर नहीं जाने की सलाह दी है।

 

 

 

Advertising