कठुआ के हीरानगर अस्पताल में सुविधाओं की कमी, लोगों ने किया जोरदार प्रदर्शन

Saturday, Jun 08, 2019 - 04:47 PM (IST)

कठुआ : अस्पताल में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं से महरूम जिला कठुआ के तहसील हीरानगर के लोगों ने रियासत के राज्यपाल के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर रोष जताया। लोगों का कहना है की हीरानगर के सब जिला अस्पताल में एक तो डॉक्टरों की कमी है और दूसरी और अस्पताल में आने वाले लोगों को पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल रही हैं जिसके चलते लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इतना बड़ा अस्पताल होने बाद भी जहां पर फजीशियन डाक्टर नहीं है।

  
उन्होंने रियासत के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से अपील की है कि लोगों की मांगों की ओर ध्यान कर स्वास्थ्य सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाया जाए ताकि गरीब लोगों का भला हो सके अन्यथा लोग कोई ठोस कदम उठाने के लिए उतारू हो जाएंगे।
 

Monika Jamwal

Advertising