शिवखोड़ी धाम में असुविधाओं के अभाव से मर रहे घोड़े , श्राइन बोर्ड पर उठी उंगली

Monday, Aug 20, 2018 - 11:39 AM (IST)

जम्मू: सावन के महीने में रियासी जिले के शिवखोड़ी धाम में जहां एक तरफ श्रद्धालुओं की तांता लगा है वहीं असुविधाओं का अभाव भी जारी है। आलाम यह है कि श्रद्धालुओं को पवित्र गुफा तक ले जाने वाले घोड़े भी इससे अछूते नहीं हैं और उनकी मौत हो रही है। बेजुबान जानवरों के लिए यात्रा ट्रैक पर न तो कहीं पर शेड हंै और न ही पीने के पानी की सुविधाा। इस सारे मामले में अब निशाने पर सीधा श्राइन बोर्ड है।


जम्मू का शिवखोड़ी धाम पर्यटकों के बीच काफी प्रसिद्ध है। वैष्णो देवी आने वाले यात्री तो यहां मात्था टेकने आते ही हैं, यूं भी पूरा वर्ष श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। सात किलोमीटर की लंबी चढ़ाई को श्रद्धालु कई बार घोड़ों पर ही करते हैं। इस ट्रैक पर सात सौ के करीब घोड़े श्रद्धालुओं को पवित्र गुफा तक ले जाने और वापिस लाने का काम करते हैं। घोड़ा मालिकों का आरोप है कि श्राइन बोर्ड ने घोड़ों के लिए न तो शेड बनवाए हैं और न ही रास्ते पीने के पानी की व्यवस्था की है। उन्होंने बोर्ड से अपील की है कि उनकी मांगों और समस्याओं की तरफ ध्यान दिया जाए।
 
 

Monika Jamwal

Advertising