''सच्ची धर्मनिरपेक्षता वही है, जहां जाति-धर्म के नाम पर न हो कोई भेदभाव'', गुजरात में बोले PM Modi

Friday, May 12, 2023 - 04:59 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार विभिन्न योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के दौरान लाभार्थियों का धर्म या जाति नहीं देखती है और सभी की खुशी व सहूलियत के लिए काम करने से बड़ा कोई सामाजिक न्याय नहीं है। यहां करीब 4,400 करोड़ रुपये की योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के लिए महात्मा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) महिला सशक्तीकरण का हथियार बन गया है क्योंकि इस योजना के तहत सरकार द्वारा गरीबों के लिए बनाए गए चार करोड़ आवासों में से 70 प्रतिशत महिलाओं को दिए गए हैं।

मोदी ने गुजरात में पीएमएवाई के तहत बने 42,441 घरों के ‘गृह प्रवेश', उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कहा, ‘‘हम (सरकारी) योजनाओं की शत प्रतिशत परिपूर्णता का प्रयास कर रहे हैं। यही वजह से है कि सरकार खुद इन योजनाओं के साथ लाभार्थियों तक पहुंच रही है। सरकार के इस रुख से बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार खत्म हुआ है। सरकार लाभार्थियों का धर्म या जाति नहीं देखती है।''

मोदी ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि सच्ची धर्मनिरपेक्षता वहीं है जहां कोई (जाति, नस्ल या धर्म के आधार पर) भेदभाव नहीं है। जो लोग सामाजिक न्याय की बात करते हैं, मेरा मानना है कि सभी की खुशी और सुविधा, शत प्रतिशत उनके अधिकारों के लिए काम से बड़ा कोई सामाजिक न्याय नहीं हो सकता। हां, यह वह रास्ता है जिसपर हम चल रहे हैं।''

मोदी ने पूर्ववर्ती सरकारों पर हमला करते हुए कहा कि गरीबों को पहले दुर्दशा और निराशा का सामना करना पड़ता था लेकिन उनकी सरकार उनके जीवन की कमियों को दूर करने का काम कर रही है क्योंकि जब गरीब को अपनी बुनियादी जरूरतों की चिंता कम होती है तो उसका आत्मविश्वास बढ़ता है।

Yaspal

Advertising