राहुल गांधी के भाषण पर मोदी सरकार में भूकंप आ ही गया: कांग्रेस

Friday, Jul 20, 2018 - 06:14 PM (IST)

नई दिल्ली: भाजपा सांसदों द्वारा राहुल गांधी के भाषण पर कसे गए तंज पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट के जरिए जवाब दिया है। सुरजेवाला ने ट्वीट करके कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा जनता की पीड़ा उजागर करने व सरकार का कच्चा चिट्टा खोलने पर खोखली मोदी सरकार में भूकंप आ ही गया। उन्होंने लिखा कि मोदी जी व सेकड़ों सांसद मिलकर भी राहुल जी द्वारा उठाई जनता की आवाज को नहीं दबा सकते। 

— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 20, 2018


राहुल ने किया पीएम मोदी पर तीखा हमला
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मुलाकातों के दौरान लोगों को गले लगाने के लिए मशहूर हैं, लेकिन उनसे इस तरह कोई गले मिलेगा इसकी उम्मीद उन्होंने नहीं की थी। लोकसभा में ‍अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राफेल विमान समेत अनेक मुद्दों पर धुंआधार तीखे हमलों के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री के पास गए और उन्हें गले लगा लिया। कांग्रेस अध्यक्ष के इस कदम ने सत्ता पक्ष के सदस्यों को हैरान कर दिया। राहुल का यह अप्रत्याशित कदम जल्द ही टेलीविजन चैनलों के लिए पसंदीदा वीडियो क्लिप बन गया। कांग्रेस अध्यक्ष ने यह कदम मोदी सरकार के खिलाफ तेलुगू देशम पार्टी के अविश्वास प्रस्ताव के दौरान उठाया। राहुल के भाषण को लगातार बाधित किया गया जिसके चलते लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी। 


 

Anil dev

Advertising