जदयू का फैसला, गुजरात में नहीं होगा भाजपा से कोई गठबंधन

punjabkesari.in Sunday, Oct 29, 2017 - 04:37 PM (IST)

पटनाः बिहार में भाजपा के साथ गठबंधन सरकार चला रहे जदयू ने गुजरात विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा की है। जदयू की इस घोषणा पर भाजपा ने पलटवार भी किया है।

जदयू महासचिव केसी त्यागी ने संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी गुजरात में पहले भी कुछ सीटों पर चुनाव लड़ती रही है। पार्टी वहां भाजपा सहित किसी भी दल से गठबंधन ना करते हुए अपना निर्णय खुद करेगी। 

जदयू नेता और मंत्री महेश्वर हजारी ने गुजरात में भाजपा और जदयू के अलग-अलग चुनाव लड़ने के लिए भाजपा को जिम्‍मेवार बताया है। उन्‍होंने कहा कि भाजपा का यह कर्त्तव्य बनता था कि वह चुनाव से संबंधित बात जदयू से करती। गुजरात में 9 और 14 दिसम्बर को चुनाव होना है। 

बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि जदयू जब केवल बिहार में है तो वह गुजरात से चुनाव लड़ने की बात कैसे कर सकती है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News