दिल्ली के बिजलीघरों में कोयले की कमी नहीं, ''आप सरकार'' वितरण ढांचे पर ध्यान दे: गोयल

Wednesday, Jul 04, 2018 - 10:47 PM (IST)

नई दिल्ली: कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली के तापीय बिजलीघरों में कोयले की किसी प्रकार की कमी की बात बुधवार को खारिज कर दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली की आप सरकार को मौजूदा और भविष्य की बिजली मांग को पूरा करने के लिये वितरण ढांचे को मजबूत बनाने पर जोर देना चाहिए। 

आप सरकार ने पिछले सप्ताह केंद्र को पत्र लिखकर कहा था कि दिल्ली के बिजलीघरों में कोयले के तेजी से घटते भंडार के कारण बिजली संकट की स्थिति बन रही है। कोयला खान निगरानी और प्रबंधन प्रणाली तथा खान प्रहरी एप पेश किए जाने के मौके पर गोयल ने यहां मीडिया से कहा, ‘‘ दिल्ली में आज न तो कोयले की और न ही बिजली की कोई कमी है। 

दिल्ली सरकार को 6,500 से 7,000 मेगावाट की मौजूदा और भविष्य की मांग को पूरा करने के लिए वितरण संबंधी बुनियादी ढांचा को मजबूत करना चाहिए। मंत्री ने कहा कि कोयला मंत्रालय तथा कोल इंडिया ने यह सुनिश्चित किया है कि दिल्ली में बिजली की एक दिन की भी समस्या नहीं हो। हर संयंत्र के लिए कोयला उपलब्ध है। गोयल ने कहा, ‘‘ सभी तीन बिजलीघरों में कोयले का भंडार है और करीब 30-35 रैक दिल्ली के बिजलीघरों के लिए रास्ते में हैं। ’’  
      

Pardeep

Advertising