खत्म हो रहा कैश, रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी करना भी मुश्किल

Sunday, Nov 13, 2016 - 06:04 PM (IST)

चंडीगढ़ : पिछले दिन से जहां लोगों को एटीएम ऑपरेशन ठप होने से परेशानी झेलनी पड़ रही है वहीं बैंकों में लोगों की भीड़ के आगे कैश भी कम पड़ रहा है। इस वजह से कई बैंकों में दोपहर बाद पैसों की ट्रांजेक्शन रोक दी गई। अर्द्धसरकारी बैंकों में ये हालात देखने को मिले। शनिवार को सेक्टर 4 के स्टेट बैंक ऑफ पटियाला ने लोगों को राहत दी। बैंक के बाहर लगे एटीएम पर जहां लोग दोपहर तक पैसे निकालते रहे वहीं खाता धारकों अथवा पुराने नोट बदलवाने आने वालों को भी अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी। उधर, अन्य बैंकों के बाहर भी लोगों की कतारें लगी रही। शनिवार होने के कारण बैंकों का समय 1 बजे से बढ़कर 4 बजे किया गया था। प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से भी बैंकों का जायजा लिया गया। लोगों ने उनके सामने नाराजगी व्यक्त की। सेक्टर 10 के एक प्राइवेट बैंक के बाहर मोजूद राकेश गुप्ता, राजीव मैनन, बीएम शर्मा आदि ने कहा कि प्रशासन को चाहिए कि एटीएम का काम बैंक कर्मचारियों को सौंप दें।

Advertising