पीओके पर विवादास्पद बयान मामला: फारूक के खिलाफ नहीं दर्ज होगा मामला

Tuesday, Nov 21, 2017 - 01:23 PM (IST)

जम्मू: दिल्ली हाई कोर्ट ने जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम डा फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ पीओके को लेकर विवादास्पद बयान पर याचिका रद्द कर दी है। इस मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा है कि वो केन्द्र सरकार से बात करे और उससे इस मामले में हस्तक्षेप करने को कहे। कोर्ट ने कहा कि केन्द्र इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई कर सकता है।


गौरतलब है कि डा फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि पाक अधिकृत कश्मीर पाकिस्तान का है और भारतीय जनता पार्टी उसे वापिस नहीं ले सकती है। फारूक ने कहा, हां मैं कहता हूं कि पीओके पाकिस्तान का है। वो सत्तर साल से उनके पास है। आप उसे आज तक वापिस नहीं ले सके और अब क्या करोगे। उन्होंने कहा कि एक बार भाजपा प्रधान ने कहा था कि भारत सीमा पार नहीं करेगा और अब कहते हैं कि पीओके वापिस लेना है। अबर आप में हिम्मत है तो बंदूकें लेकर जाओ और युद्ध लड़ो। फारूक ने आगे कहा था, पाकिस्तान ने चूडिय़ां नहीं पहन रखी हैं। उसके पास भी एटम बम है।
 

Advertising