दो महीने के बाद भी शुरू नहीं हो पाई पुंछ रावलाकोट बस सेवा

Monday, Sep 11, 2017 - 08:01 PM (IST)

जम्मू: भारत और पाकिस्तान के बीच एलओसी से चलने वाली पुंछ-रावलाकोट बस सेवा पिछले दो महीने से बंद है। यह बस सेवा एलओसी के आस-पार के विभाजित परिवारों को आपस में मिलवाने के लिए दोनों देशों के बीच शुरू की गई थी। एलओसी पर पाकिस्तान की गोलीबरी के बाद जुलाई की 10 तारीख से एलओसी पर यह बस सेवा नहीं चली है। पैगामे अमन नाम से चलने वाली बस सेवा सोमवार से शुरू होने वाली थी पर दोनों तरफ के अधिकारियों के बीच वार्ता की कमी के चलते बस सेवा शुरू नहीं हो पाई। वहीं अधिकारियों ने यह भी कहा कि 11 जुलाई से दोनों देशों की सीमाओं पर बंद व्यापार के भी अभी शुरू होने की कोई उम्मीद नहीं है।

पिछली बार 28 अगस्त को बस सेवा बहाल होने की उम्मीद जगी थी। दोनों देशों के अधिकारियों ने पुंछ के चक्कां दा बाग में मिलने की सहमति भी बना ली पर एलओसी पर ताजा गोलीबारी के चलते ऐसा नहीं हो पाया। गौरतलब है कि आज भी पाकिस्तान ने पुंछ में भारतीय चौकियों को निशाना बनाया है।

 

Advertising