लालू को ''रावण'' कहकर बुरे फंसे नित्यानंद, मुकदमा दर्ज

Wednesday, May 10, 2017 - 11:22 AM (IST)

पटनाः बिहार के समस्तीपुर न्यायालय में राजद सूप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खिलाफ की गई अमर्यादित टिप्पणी के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय की मुश्किलें बढ़ सकती है। समस्तीपुर के राजद जिला अध्यक्ष अमरेश राय ने नित्यानंद के खिलाफ परिवाद पत्र दायर किया है। उन्होंने कहा कि लालू के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी से पार्टी के कार्यकर्ता आहत हैं। इसलिए मामले में कार्रवाई के लिए धारा 404 और 405 के तहद परिवाद पत्र दायर किया गया है।

वहीं इस मामले पर जब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद से सवाल किया तो उन्होंने अपने बयान पर कायम रहते हुए कहा कि रावण एक प्रवृत्ति की पहचान है और जो लोग गरीबों का हक मारते हैं उन्हें रावण की संज्ञा दी जाती हैं। अपने बयान पर कायम रहते हुए उन्होंने कहा कि लालू रूपी रावण में नीतीश कुमार की सरकार बैठी है जो उनके सारे गुनाहों पर पर्दा डाल रही है। नीतीश कुमार की सत्ता को समाप्त कर भाजपा सूबे में रावण राज का अंत करेगी।

Advertising