एनआईटी जालंधर में फरलेंको के संस्थापक श्री अजीत मोहन करिम्पना का प्रेरक सत्र

punjabkesari.in Thursday, Sep 04, 2025 - 06:39 PM (IST)

डॉ. बी. आर. अंबेडकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) जालंधर ने अपने गौरवशाली पूर्व छात्र और फरलेंको (Furlenco) के संस्थापक एवं सीईओ श्री अजीत मोहन करिम्पना को एक खास इंस्पिरेशनल सत्र के लिए आमंत्रित किया। फरलेंको भारत की प्रसिद्ध फर्नीचर रेंटल कंपनियों में से एक है, जिसने आज तक ₹400 करोड़ का टर्नओवर हासिल किया है और 300 से अधिक प्रोफेशनल्स को रोजगार दिया है।

इस मौके पर श्री करिम्पना ने अपने छात्र जीवन से लेकर एक सफल उद्यमी बनने तक का सफर साझा किया। उन्होंने बताया कि कैसे मेहनत, नए विचार और हार न मानने की जिद ने उन्हें एक बड़ी कंपनी खड़ी करने में मदद की। उनके प्रेरक सफर ने छात्रों को यह भरोसा दिलाया कि सही सोच और मेहनत से वे भी अपनी सफलता की कहानी लिख सकते हैं। यह सत्र यूट्यूब पर भी लाइव प्रसारित हुई, जिसे लगभग 600 दर्शकों ने देखा, जो यह दर्शाता है कि दर्शक इस सत्र से जुड़ने और सीखने के लिए कितने उत्साहित थे।

कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक प्रो. बिनोद कुमार कन्नौजिया, डॉ. अनीश सचदेवा (डीन, स्टूडेंट वेलफेयर), डॉ. जतिंदर कुमार रतन (चेयरमैन, एलुमनाई अफेयर्स सेल), फैकल्टी और छात्र उपस्थित रहे। सत्र के दौरान श्री करिम्पना ने स्टार्टअप की चुनौतियों और अवसरों पर खुलकर बात की। उन्होंने धैर्य, चुनौतियाँ और छोटे स्तर से व्यवसाय को बढ़ाने के टिप्स दिए। इसके साथ ही छात्रों द्वारा प्रश्नोत्तर सत्र भी हुआ, जिसमें उन्होंने बिज़नेस कब और कैसे शुरू करना चाहिए, फरलेंको जैसी कंपनी में काम करने के लिए कौन-सी स्किल्स जरूरी हैं, जैसे अन्य सवाल भी पूछे। हर सवाल का उन्होंने बेहद सरल और प्रेरक उत्तर दिया, जिसने प्रतिभागियों को काफ़ी प्रेरित किया। इस इंटरैक्टिव सत्र ने न केवल छात्रों को उद्यमिता की दिशा में सोचने के लिए प्रेरित किया बल्कि यह भी दिखाया कि एनआईटी जालंधर का मज़बूत एलुमनाई नेटवर्क अपने संस्थान और नए छात्रों के लिए कितना समर्पित है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News