नीतीश ने जेटली को लिखा पत्र: लंगर में इस्तेमाल खाद्य वस्तुएं की जाएं GST से बाहर

Friday, Apr 13, 2018 - 02:14 AM (IST)

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को पत्र लिखकर देशभर के गुरुद्वारों में लंगर में इस्तेमाल की जाने वाली खाद्य वस्तुओं को जीएसटी के दायरे से बाहर किए जाने का आग्रह किया है। 

जेटली को वीरवार को लिखे एक पत्र में नीतीश ने कहा कि गुरुद्वारों में आने वाले श्रद्धालुओं को जो लंगर कराया जाता है, उसमें किसी भी प्रकार का फायदा गुरुद्वारा प्रबंधन को नहीं होता है। उन्होंने कहा कि लंगर में श्रद्धालुओं को जो भोजन दिया जाता है, वह प्रसाद के रूप में दिया जाता है जिसके लिए किसी भी तरह की राशि नहीं ली जाती है। नीतीश ने मांग की कि लंगर में इस्तेमाल खाद्य वस्तुओं को जीएसटी के दायरे से बाहर रखा जाए।     

Pardeep

Advertising