तेजस्वी यादव की बर्खास्तगी तय, नीतीश आज लेंगे फैसला

Tuesday, Jul 18, 2017 - 07:57 AM (IST)

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की बर्खास्तगी तय मानी जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस संबंध में मंगलवार को फैसला ले सकते हैं। हालांकि तेजस्वी ने इस्तीफे की चर्चा को मीडिया की देन बताया है। सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग करने विधानसभा पहुंचे तेजस्वी ने कहा कि यह सब मीडिया का किया-कराया है। उन्होंने इस दौरान भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि सुशील मोदी नकारात्मक राजनीति करते हैं।

तेजस्वी ने कहा कि दरअसल सुशील मोदी के पास इसके अलावा कोई काम ही नहीं है। मीडिया पर हुए हमले के बाद तेजस्वी पहली बार प्रैस के प्रतिनिधियों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस का एक-एक वोट विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को मिला है। क्रॉस वोटिंग के बारे में पत्रकारों के पूछे जाने पर तेजस्वी ने कहा कि एन.डी.ए. को ही हार का डर सता रहा है इसलिए वह बार-बार क्रॉस वोटिंग की बात कर रहा है। रिजल्ट का इंतजार कीजिए, देखिए क्या होता है।

Advertising