घोटाले से बचने के लिए भाजपा की शरण में गए नीतीश: लालू

punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2017 - 01:38 PM (IST)

नई दिल्ली: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि घोटालों से बचने के लिए भाजपा की शरण में गए  हैं नीतीश। लालू ने मांग की कि सृजन घोटाले की जांच सीबीआई से होनी चाहिए। राजद प्रमुख ने कहा कि नीतीश तेजस्वी की सभा से डर गए हैं। 

लालू के अनुसार-सृजन घोटाला 1000 करोड़ से पार
गौरतलब है कि सृजन घोटाले को लेकर लालू पहले भी नीतीश को निशाने पर ले चुके हैं। कुछ दिन पहले लालू ने नीतीश पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा था कि सृजन घोटाला 1000 करोड़ के पार हो गया है और आगे भी इसकी घोटाले के और बड़े होने का अंदेशा है। उन्होंने कहा कि भागलपुर में सृजन घोटाला नीतीश के ही संरक्षण में हो रहा है। इस घोटाले में बड़े-बड़े लोग फंसे हैं लेकिन इसमें क्लर्क और छोटे-मोटे अफसरों का फंसाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह घोटाला अब 1000 करोड़ से पार कर गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News